00:00
04:16
फिलहाल इस गीत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
देहि हरो हनुमान महाप्रभु
जो कछु संकट होये हमारो
कौन सो संकट मोर ग़रीब को
जो तुंसो नही जात है तरो
जया जया जया हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
तन में तुम्हारे शक्ति विराजे
मन भक्ति से भीना
जो जान तुम्हारी शरण मे आये
दुख दरद हार लीना
हनुमत
दुख दरद हारलीना
महावीर प्रभु हम दुखियान के
तुम हो ग़रीब निवाज़
हनुमत
जया जया जया हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज
जया जया जया हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज
राम लखन वैदेही तुम पर
सदा रहे हरषाए
हृदय चीरके
राम सिया दर्शाए
दो कर जोध अरज, हनुमंता
कहीयो प्रभु से आज
हनुमत
कहीयो प्रभु से आज
हनुमत
जया जया जया हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज
जया जया जया हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज
कृपा करो महाराज