00:00
05:43
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
नैनों की तो बात नैना जाने हैं
सपनों के राज़ तो रैना जाने है
नैनों की तो बात नैना जाने हैं
सपनों के राज़ तो रैना जाने है
दिल की ये बातें धड़कन जाने है
जिस पे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने हैं
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
♪
नज़रें ये आपकी करने लगीं होशियारियाँ
कहीं कर दें ना ये मेरे लिए दुश्वारियाँ
नज़रें ये आपकी करने लगीं होशियारियाँ
कहीं कर दें ना ये मेरे लिए दुश्वारियाँ
हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है
रूप के नाज़ तो रूप ही जाने है
सही-ग़लत तो दर्पन जाने है
जिस पे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने हैं
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
♪
सूखे पत्तों की तरह थी मेरी ये ज़िंदगी
ओस की बूँदों के जैसे जब से मुझ पे तू गिरी
सूखे पत्तों की तरह थी मेरी ये ज़िंदगी
ओस की बूँदों के जैसे जब से मुझ पे तू गिरी
रूह की बात तो साँस ही जाने हैं
होंठों की ख़्वाहिशें प्यास ही जाने है
"क्यूँ जोगी हो," जोगन जाने है
जिस पे गुज़री वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने हैं
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम