00:00
03:13
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ਬੜੀਆਂ ਸੀ ਮੈਂ ਆਵਾਜ਼ਾਂ ਮਾਰੀਆਂ
ਬੰਦ ਬੂਹੇ, ਬੰਦ ਹੁਈਆਂ ਬਾਰੀਆਂ
ਕੈਸੇ ਗੁਜ਼ਰੀ ਥੀ ਵੋ ਰਾਤਾਂ ਸਾਰੀਆਂ
ਅੱਖੀਆਂ ਵੀ ਰੋ-ਰੋ ਕੇ ਹਾਰੀਆਂ
तेरे लिए इस दिल में...
तेरे लिए इस दिल में कितनी मोहब्बत थी
वो जान ना पाए थे तुम, और जान ना पाओगे तुम
ओ, छोड़ के जाने वाले, अब वापिस ना आइयो
बड़ा बदल चुके हैं हम, पहचान ना पाओगे तुम
ओ, छोड़ के जाने वाले, अब वापिस ना आइयो
बड़ा बदल चुके हैं हम, पहचान ना पाओगे तुम
♪
मेरे साथ किया है जो, किसी और से ना करना
है रब का तुझे वास्ता, हाय
मेरे पते पे मुझ को तू ढूँढ ना पाएगा
मैं ख़ुद से ही हूँ लापता
जो चले जाए दिल से...
जो चले जाए दिल से, फिर से नहीं बसते
तब भी ना माने थे तुम, और मान ना पाओगे तुम
ओ, छोड़ के जाने वाले, अब वापिस ना आइयो
बड़ा बदल चुके हैं हम, पहचान ना पाओगे तुम
ओ, छोड़ के जाने वाले, अब वापिस ना आइयो
बड़ा बदल चुके हैं हम, पहचान ना पाओगे तुम