background cover of music playing
Mere Naam Tu (From "Zero") - Abhay Jodhpurkar

Mere Naam Tu (From "Zero")

Abhay Jodhpurkar

00:00

05:38

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

वो रंग भी क्या रंग है

मिलता ना जो तेरे होठ के रंग से हुबहू

वो खुशबू क्या खुशबू

ठहरे ना जो तेरी सांवरी जुल्फ के रूबरू

तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी

मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी

अब ये ज़ाहिर सरेआम है ऐलान है

जब तक जहान में सुबह शाम है

तब तक मेरे नाम तू

जब तक जहान में मेरा नाम है

तब तक मेरे नाम तू

जब तक जहान में सुबह शाम है

तब तक मेरे नाम तू

जब तक जहान में मेरा नाम है

तब तक मेरे नाम तू

उलझन भी हूँ तेरी

उलझन का हल भी हूँ मैं

थोड़ा सा जिद्दी हूँ

थोड़ा पागल भी हूँ मैं

बरखा बिजली बादल झूठे झूठी

फूलों की सौगातें

सच्ची तू है सच्चा मैं हूँ

सच्ची अपने दिल की बातें

दस्तख़त हाथों से हाथों पे कर दे तू

ना कर आँखों पे पलकों के परदे तू

क्या ये इतना बड़ा काम है

ऐलान है

जब तक जहान में सुबह शाम है

तब तक मेरे नाम तू

जब तक जहान में मेरा नाम है

तब तक मेरे नाम तू

जब तक जहान में सुबह शाम है

तब तक मेरे नाम तू

जब तक जहान में मेरा नाम है

तब तक मेरे नाम तू

मेरे ही घेरे में घूमेगी हर पल तू ऐसे

सूरज के घेरे में रहती है धरती ये जैसे

पाएगी तू खुदको ना मुझसे जुदा

तू है मेरा आधा सा हिस्सा सदा

टुकड़े कर चाहे खाबों के तू मेरे

टूटेंगे भी तू रहने हैं वो तेरे

तुझको भी तो ये इल्हाम है

ऐलान है

- It's already the end -