00:00
03:49
इस गाने के बारे में अभी तक कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।
किसी को मेरा शौक है
किसी को मेरा है नशा
जवानी कहते हैं मुझे
हैं मेरे आशिक़ हर जगह
किसी को मेरी हसरतें
किसी की मैं हूँ दिलरुबा
मुझे पाने के वास्ते
माँगे दुआ
सारा ज़माना हसीनो का दीवाना
ज़माना कहे फिर क्यूँ
बुरा है दिल लगाना
सारा ज़माना हसीनो का दीवाना
ज़माना कहे फिर क्यूँ
बुरा है दिल लगाना
सारा ज़माना
रा लड़की ये तो right है
लड़की dynamite है
लड़की के चक्कर में
Daily गली गली में fight है
तोड़ा हमें दो time यारा
Love नही है crime यारा
हर दिन मुजको better लगे तू
लड़की है या wine
अर्रे जनता को जवाब दो
कब पड़ोगी प्यार में
सारी दुनिया लगी हुई है
हम भी है कतार में
सारा ज़माना हसीनो का दीवाना
सारा ज़माना हसीनो का दीवाना
सारा ज़माना हसीनो का दीवाना
सारा ज़माना...
ये कौन कह रहा है
तू आज प्यार करले
जो कभी भी ख़तम ना हो
वो ऐतबार करले
ये कौन कह रहा है
तू आज प्यार करले
जो कभी भी ख़तम ना हो
वो ऐतबार करले
किसी को मेरा शौक है
किसी को मेरा है नशा
जवानी कहते हैं मुझे
हैं मेरे आशिक़ हर जगह
किसिको मेरी हसरतें
किसीकि मैं हूँ दिलरुबा
मुझे पाने के वास्ते
माँगे दुआ...
सारा ज़माना हसीनो का दीवाना
ज़माना कहे फिर क्यूँ
बुरा है दिल लगाना
सारा ज़माना...