background cover of music playing
Haseeno Ka Deewana - Raftaar

Haseeno Ka Deewana

Raftaar

00:00

03:49

Song Introduction

इस गाने के बारे में अभी तक कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

किसी को मेरा शौक है

किसी को मेरा है नशा

जवानी कहते हैं मुझे

हैं मेरे आशिक़ हर जगह

किसी को मेरी हसरतें

किसी की मैं हूँ दिलरुबा

मुझे पाने के वास्ते

माँगे दुआ

सारा ज़माना हसीनो का दीवाना

ज़माना कहे फिर क्यूँ

बुरा है दिल लगाना

सारा ज़माना हसीनो का दीवाना

ज़माना कहे फिर क्यूँ

बुरा है दिल लगाना

सारा ज़माना

रा लड़की ये तो right है

लड़की dynamite है

लड़की के चक्कर में

Daily गली गली में fight है

तोड़ा हमें दो time यारा

Love नही है crime यारा

हर दिन मुजको better लगे तू

लड़की है या wine

अर्रे जनता को जवाब दो

कब पड़ोगी प्यार में

सारी दुनिया लगी हुई है

हम भी है कतार में

सारा ज़माना हसीनो का दीवाना

सारा ज़माना हसीनो का दीवाना

सारा ज़माना हसीनो का दीवाना

सारा ज़माना...

ये कौन कह रहा है

तू आज प्यार करले

जो कभी भी ख़तम ना हो

वो ऐतबार करले

ये कौन कह रहा है

तू आज प्यार करले

जो कभी भी ख़तम ना हो

वो ऐतबार करले

किसी को मेरा शौक है

किसी को मेरा है नशा

जवानी कहते हैं मुझे

हैं मेरे आशिक़ हर जगह

किसिको मेरी हसरतें

किसीकि मैं हूँ दिलरुबा

मुझे पाने के वास्ते

माँगे दुआ...

सारा ज़माना हसीनो का दीवाना

ज़माना कहे फिर क्यूँ

बुरा है दिल लगाना

सारा ज़माना...

- It's already the end -