00:00
03:27
暂时没有该首歌曲的相关资讯。
आहिस्ता-आहिस्ता...
♪
ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं
ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं
जैसे अब हो रहा है हुआ ही नहीं
इश्क़ करते हो तो फ़िर जताया करो
इश्क़ करते हो तो फ़िर जताया करो
राज़-ए-दिल हमसे यूँ ना छुपाया करो
आहिस्ता-आहिस्ता...
आहिस्ता-आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
आहिस्ता-आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो
देख कर हम तुम्हें फ़ना हो गए
यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो
आहिस्ता-आहिस्ता...
♪
तकते हैं जब तुमको छुप-छुप के
धड़कन चले मेरी रुक-रुक के
तकते हैं जब तुमको छुप-छुप के
धड़कन चले मेरी रुक-रुक के
पास रहते हो तुम मेरे दिल बन के
चैन लूँगा तुझे हासिल कर के
बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो
हाँ, बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो
जान हाज़िर है, तुम बस इशारा करो
आहिस्ता-आहिस्ता...
आहिस्ता-आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
आहिस्ता-आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो
देख कर हम तुम्हें फ़ना हो गए
यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो
आहिस्ता-आहिस्ता...