00:00
03:48
वर्तमान में इस गाने 'Itna Tumhe' के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
इतना तुम्हें चाहना है, ना सोच सकोगी
किस हद तक जाना है, ना सोच सकोगी
तेरी-मेरी बातें हों, भीगी-भीगी रातें हों
यूँ ही मुलाक़ातें हों
ऐसे मिल जाएँ हम, हर दूरी हो कम
बस दिल ही गँवाना है
इतना तुम्हें चाहना है, ना सोच सकोगी
किस हद तक जाना है, ना सोच सकोगी
♪
ऐसा कोई भी पल ना हो जिस में तू ना रहे
हर साँस मेरी तेरे बिन फ़िज़ूल सी लगे
तेरे-मेरे हाथों में, लिखे हुए नातों में
मेरे इरादों में
यूँ ही मिल जाएँ हम, हर दूरी हो कम
बस इश्क़ निभाना है
इतना तुम्हें चाहना है, ना सोच सकोगी
I just wanna be with you
(Be with you, be with you)
'Til the end of this world
'Til the end of this life
I will be with you
महसूस हो तेरी कमी जो साथ तू ना हो
जो लब पे मेरे ना रहे वो बात तू ना हो
तुझे बस पाना है, सब से छुपाना है
तुम को बताना है
यूँ ही मिल जाएँ हम, हर दूरी को कम
इक दिन तुम्हें आना है
इतना तुम्हें चाहना है, ना सोच सकोगी
किस हद तक जाना है, ना सोच सकोगी