background cover of music playing
Ankhon Hi Ankhon Mein - Mohit Chauhan

Ankhon Hi Ankhon Mein

Mohit Chauhan

00:00

04:34

Song Introduction

《Ankhon Hi Ankhon Mein》是一首由印度著名歌手莫希特·乔汉(Mohit Chauhan)演唱的浪漫歌曲,收录于2003年上映的宝莱坞电影《Dum》中。该曲由音乐人Rahul Vaidya作曲,Sandeep Nath填词,以其优美的旋律和深情的歌词深受听众喜爱。莫希特·乔汉凭借这首歌曲展示了他独特而富有感染力的嗓音,赢得了广泛的认可和赞誉。《Ankhon Hi Ankhon Mein》不仅在印度本土音乐榜单上取得了优异的成绩,也在国际音乐爱好者中拥有一定的影响力,成为宝莱坞经典曲目之一。

Similar recommendations

Lyric

बैठे रहें ख़यालों में यूँ

उलझे रहें सवालों में यूँ ही

Mmm, किनती बातें हैं जो कह ना पाए तुमको

हम तो ना थे इस तरह

आँखों ही आँखों में यूँ...

आँखों ही आँखों में यूँ खोए रहें

बस तुमको देखें, देखते ही रहें

रुक जाए लम्हे सभी ही जाते हुए

क्या तुमसे कह दें और क्या ना कहें

तुम ही समझ लो सभी, ए, काश के

बस ये तमन्ना है, दिल जो अपना है, उसको मिल जाओ तुम

अब ना ख़यालों में, ना सवालों में, बाहों में आओ तुम

आँखों ही आँखों में यूँ...

आँखों ही आँखों में यूँ खोए रहें

चाँद-सितारे सारे बेनूर थे

तुमसे मिले तो सभी रोशन हुए

ये सब नज़ारे फिर मिले ना मिले

इक दो कदम ही सही मिल कर चलें

कल किसने देखा है, क्या भरोसा है, रह ना जाए गिले

यही इब्तिदा भी है, इंतहा भी है, है मोहब्बत भी ये

आँखों ही आँखों में यूँ...

आँखों ही आँखों में यूँ खोए रहें

खोए रहें, खोए रहें

- It's already the end -