background cover of music playing
Kal College Bandh Ho Jaayega - Sadhana Sargam

Kal College Bandh Ho Jaayega

Sadhana Sargam

00:00

07:15

Song Introduction

इस गाने के लिए वर्तमान में कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

कल college बंद हो जाएगा

तुम अपने घर को जाओगे

कल college बंद हो जाएगा

तुम अपने घर को जाओगे

फिर एक लड़का, एक लड़की से

जुदा हो जाएगा, वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी

बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी

बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

मैं तेरा दीवाना, पीछे-पीछे

तेरे घर तक आऊँगा

तुझे अपना बनाऊँगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी

बोलो कैसे रह पाऊँगा?

अब किताबों में लगता नहीं दिल

पढ़ना-लिखना हुआ मेरा मुश्किल

देखते ही तुझे, कह उठा दिल

"मिल गई है मुझे मेरी मंज़िल"

मेरी आँखों में बोलो तो क्या है

सच कहूँ, "इन में मेरा चेहरा है"

तुझे साँसों में बसाऊँगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी

बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी

बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

घर में mummy की नज़रें होंगी

बाहर daddy का पहरा होगा

जितना रोकेगा हम को ज़माना

प्यार उतना ही गहरा होगा

तू है दीवाना, ख़ुद से बेगाना

थोड़ा पागल है, थोड़ा अनजाना

मेरी निंदिया तुम चुराओगे

कल college बंद हो जाएगा

तुम अपने घर को जाओगे

कल college बंद हो जाएगा

तुम अपने घर को जाओगे

एक महीने की ही बात होगी

फिर तो हर दिन मुलाक़ात होगी

एक पल बिन कटे ना तुम्हारे

कब दिन होगा? कब रात होगी?

Mummy-daddy को मैं मनाऊँगा

तेरे घर डोली लेके आऊँगा

तुझे दुल्हन मैं बनाऊँगा

कल college बंद हो जाएगा

तुम अपने घर को जाओगे

कल college बंद हो जाएगा

तुम अपने घर को जाओगे

फिर एक लड़का, एक लड़की से

जुदा हो जाएगा, वो मिल नहीं पाएगा

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी

बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

तुम मुझ से जुदा हो जाओगी

बोलो, कैसे रह पाऊँगा?

मैं तेरा दीवाना, पीछे-पीछे

तेरे घर तक आऊँगा

तुझे अपना बनाऊँगा

- It's already the end -