00:00
02:41
तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हँसा देते हैं
हर शाम मेरे हाथों में
आ के जाम थमा देते हैं
तेरे इश्क़ से कितने सच्चे हैं
मेरे यार कितने अच्छे हैं
तेरी ही क़सम दे के मुझको
हर रोज़ पिला देते हैं
तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हँसा देते हैं
हर शाम मेरे हाथों में
आ के जाम थमा देते हैं
♪
मेरा दिल ना माने बात मेरी
क्यूँ अब भी ये चाहे तुझको?
कैसे मैं ऐसे समझाऊँ बता?
तू छोड़ के चली गई मुझको
हाँ, शराबी हूँ मैं, दिल हारा हुआ
फिर इश्क़ मुझे ना दोबारा हुआ
राणे, ग़मों को लगा के गले
हम दो घूँट लगा लेते हैं
तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हँसा देते हैं
हर शाम मेरे हाथों में
आ के जाम थमा देते हैं
तेरी याद सँभाली मैंने
अच्छी आदतें ख़राब की
पानी नहीं पिया इतना
जितनी मैंने शराब पी