00:00
02:55
वर्तमान में इस गाने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
(धुँधला-धुँधला सा लगे)
(सब धुँधला-धुँधला सा)
(धुँधला-धुँधला सा लगे)
(सब धुँधला-धुँधला सा)
(धुँधला-धुँधला सा लगे) Dino
(सब धुँधला-धुँधला सा) Everything is fuckin' blur, bro
(धुँधला-धुँधला सा लगे)
(सब धुँधला-धुँधला सा)
सब ठीक है, फिर ऐसा डर सा क्यूँ?
मुझे सब दिखे है ऐसा blur सा क्यूँ?
कोई भी चीज़ में नहीं है clarity
ये चुभ क्या रहा है? ऐसा परदा क्यूँ?
बाहर से संत, अंदर खोखले
मुँह पे झूठ बोले, सभी दोगले
अच्छे रहते नहीं और बुरे मरते नहीं
ये rule है कैसा, it's not fair
कुछ सही नहीं चल रहा मेरे आस-पास
जब आस टूटी, बड़ी आस्था
तू नीचे आ, जो भी है साक्षात
और चाहता क्या है, बोल, साफ़-साफ़?
मुझे नेता सारे-सारे रौंदे
मेरे घर को लूटे मेरे on face
और कहते लोगों से, "you don't said"
सब जैसे लगे trick सा
अब trust करूँ तो करूँ किसपे?
आज सही जो लगे वो कल mistake
ये बनते बिगड़ते क्यूँ रिश्ते?
कुछ clear ही नहीं दिखता
सब धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
सब धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
वो रिश्ते-नाते, वो प्यार कहाँ?
ढेर followers, पर वो यार कहाँ?
इतने सारे तारे, पर वो star कहाँ?
सब hit हैं गाने, बता bar कहाँ?
Bro, अपना हाल, चीखती हैं सड़कें
भगवान एक-दूसरे के अब versus
मेरा stress है कि कौन सा phone लूँ
पर खा नहीं पा रहे कुछ भर पेट
सबके गड्ढे same हैं यानी पाँच feet
तभी आने वाली, बेटे, marksheet
तेरे हरकतों का जग साक्षी
जब चिता जली तो जला plastic
ख़्याल ये मेरे है काले से अँधेरे (woo)
जो मुझको धकेले (woo), सब दिखे धुँधला (yeah)
जो भी लिखा है, कोई मुझे समझाए
किताबों ने सारा है किया बर्बाद
मुझे ना करो, ना-ना-ना करो...
मुझे ना करो बर्बाद
सब धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
सब धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
सब धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
सब धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
धुँधला-धुँधला सा लगे
सब धुँधला-धुँधला सा
मुझे ना करो, ना-ना-ना करो (धुँधला-धुँधला सा लगे)
मुझे ना करो बर्बाद (धुँधला-धुँधला सा लगे)
मुझे ना करो, ना-ना-ना करो...
मुझे ना करो बर्बाद