00:00
03:51
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
(Outfly)
(Outfly)
♪
मैं तेरे लिए हाज़िर हर वक़्त, इशारों पे तेरे मैं फ़ना
मोहब्बत के बारे में सीखे बस दो ही उसूल: बे-वजह, बे-पनाह
शायर के लिए था समाँ, सब आते थे लेने को सलाह
अब उसका ही बना मक़बरा, मैं जहाँ खड़ा वहाँ कटघरा
Order, order, तुम मुझसे क्या चाहती हो?
तुम नग़्मों की तरह हो, दिल में मेरे ऐसे क्यूँ छुप जाती हो?
I'm falling for her, अब कैसे ये तुमसे कहूँ?
दीवाना है तरसा ज़माने से, काश दीदार दे जाती वो
अँधेरे में उजाले की है आस
तो ढूँढता मैं साया तेरा (इन रातों में)
कभी लगे अधूरा ख़ुद को
पूछे बिना के "तू क्या था मेरा?"
अब तक तू लापता, मैं गुम
तुझे चाह के ना पाने का है ग़म (इन रातों में)
मेरे गहरे हैं घाव, उनपे लगा दे तू अपनी दवा
तू लापता, मैं गुम
तुझे चाह के ना पाने का है ग़म (इन रातों में)
मेरे गहरे हैं घाव, उनपे लगा दे तू अपनी दवा
इन रातों में
इन रातों में
तू ना मिले इन रातों में
इन रातों में
तू ना मिले इन रातों में
इन रातों में
तू ना मिले इन रातों में
इन रातों में
I know that we may fall apart
You hit the replay on my heart
It's some feelings never change, I know
Yeah, I'm so insecure
Now I see you on the weekends
And think about how we can't even be friends
It's crazy how you changed!
From someone that I can depend
Who thought that you will throw me in the deep end
I'm calling for your name
But for you I want the best, uh
Even if it means I'm not inside your life
Never settling for less, uh
Really it just seems that I was passing by
And I've been feeling so cold
I've just been on my own
And I think it's my fault that you're this way
I'm goin' through too much
I've been tryna move on
But nothing I do gets you to stay
But I'm still fallin' for her
Something 'bout the way she moves
Calling for her
'Cause I can't stop thinking 'bout you
तू लापता, मैं गुम
तुझे चाह के ना पाने का है ग़म (इन रातों में)
मेरे गहरे हैं घाव, उनपे लगा दे तू अपनी दवा
तू लापता, मैं गुम
तुझे चाह के ना पाने का है ग़म (इन रातों में)
मेरे गहरे हैं घाव, उनपे लगा दे तू अपनी दवा
इन रातों में
इन रातों में
तू ना मिले इन रातों में
इन रातों में
तू ना मिले इन रातों में
इन रातों में
तू ना मिले इन रातों में
इन रातों में