00:00
03:13
इस गीत के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Sez on the beat boy
आज काम धंधा ना जा (धंधा ना जा)
एक बार यहां को आजा (यहां को आजा)
लोग तो हैं कुछ भी कहते (कहते) "हस्ते रहते" (रहते)
उनका प्यार ज़हर समेत "ये संदेश है"
के तू जरा सा भी
Make up ना लगाना (ना लगाना)
है तुम्हे खुद खुदा ने तराशा (ने तराशा)
बस एक बार हस के कह दे (हस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है
तो रहना होशियार
(रहना होशियार)
रहना होशियार
(रहना होशियार)
बस एक बार हस के कह दे (हस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है
क्या चाहिए खुद अभी
नि जाने मन
Sympathy, संपति या जानेमन
हर दफा ली
हल्के में सुंदरता
आज देखा जब ऊपर थे
तारे कम
हां करे नि मैने भी वादे कम
हूं खुली क़िताब आगे तेरे मैं
आंखों को करे कुछ यादें नम
वो बोली निखटू था पहले मैं
देखो अच्छी बात ये नही है
बोले जो होता भी वही है
जिस्म में दर्द है हलक तक
ये कोई आधा भरा घड़ा नही है
अल्फाज़ है कुछ ऐसे जो मुंह पे आ जाते
देते वो दर्द तो फिर करता हुं वादे खुद से ही मैं
खुद तक रखूंगा ये बाते
तू कहती है कुछ, में भी कहता हुं आगे का पता है तुझे भी
आज काम धंधा ना जा (धंधा ना जा)
एक बार यहां को आजा (यहां को आजा)
लोग तो हैं कुछ भी कहते (कहते) "हस्ते रहते" (रहते)
उनका प्यार ज़हर समेत "ये संदेश है"
के तू जरा सा भी
Make up ना लगाना (ना लगाना)
है तुम्हे खुद खुदा ने तराशा (ने तराशा)
बस एक बार हस के कह दे (हस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है
तो रहना होशियार
(रहना होशियार)
रहना होशियार
(रहना होशियार)
बस एक बार हस के कह दे (हस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है
सारा दिन
सारा ध्यान (Yeah)
सारी जान
ये कीमती वक्त
जाएं
तुझपे कबसे
घायल हूं (Hey)
ये शायरी
से diary (Wu)
भरी है ना दो लगाम
वो खुश है ना करो कोइ
घुसपैठ
खट्टी बातें कहने से भला, चुप बैठ
प्यार संग दर्द मुफ्त है
काम चोर पर चुस्त है
अदरमखोर में लुफ्त है
हरामखोरी में लुप्त है (Hey)
तू नाराज़ है तो हम दुष्ट है
हां मै जानू इतना के तू आज
आज काम धंधा ना जा (धंधा ना जा)
एक बार यहां को आजा (यहां को आजा)
लोग तो हैं कुछ भी कहते (कहते) "हस्ते रहते" (रहते)
उनका प्यार ज़हर समेत "ये संदेश है"
के तू जरा सा भी
Make up ना लगाना (ना लगाना)
है तुम्हे खुद खुदा ने तराशा (ने तराशा)
बस एक बार हस के कह दे (हस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है
तो रहना होशियार
(रहना होशियार)
रहना होशियार
(रहना होशियार)
बस एक बार हस के कह दे (हस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है