background cover of music playing
Isq Risk - LoFi Mix - Sohail Sen

Isq Risk - LoFi Mix

Sohail Sen

00:00

03:30

Song Introduction

इस गीत के बारे में फिलहाल कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

कोई बोले, दरिया है (कैसा-कैसा है इस्क़)

कोई माने, सहरा है (कैसा-कैसा है इस्क़)

कोई बोले, दरिया है (कैसा-कैसा है इस्क़)

कोई माने, सहरा है (कैसा-कैसा है इस्क़)

कोई सोने सा तोले रे, कोई माटी सा बोले रे

कोई बोले कि चाँदी का है छुरा

होता ऐसे ये मौक़े पे, रोका जाए ना रोके से

अच्छा होता है, होता है ये बुरा

कैसा ये इस्क़ है, अजब सा risk है

कैसा ये इस्क़ है, अजब सा risk है (अजब सा risk है)

कैसा इस्क़ है

कैसा इस्क़ है

कैसा इस्क़ है

मुस्किलों में ये डाले, जो भी चाहे करा ले

बदले ये दिलों के फ़ैसले

मन का मौजी, इस्क़ तो जी

अलबेली सी राहों पे ले चले

मुस्किलों में ये डाले, जो भी चाहे करा ले

बदले ये दिलों के फ़ैसले

मन का मौजी, इस्क़ तो जी

अलबेली सी राहों पे ले चले

कोई पीछे ना आगे है, फिर भी जाने क्यूँ भागे है

मारा इस्क़े का, इस्क़े का दिल मेरा (दिल मेरा)

इसके-उसके ये हिस्से में, तेरे-मेरे ये क़िस्से में

मौला, सीखे बिन, सीखे बिन दे सिखा

कैसा ये इस्क़ है, अजब सा risk है

कैसा ये इस्क़ है, अजब सा risk है

गा गा गा गा गा मा गा

गा गा गा गा गा मा गा

गा गा गा गा गा मा गा रे सा रे गा रे

- It's already the end -