00:00
05:08
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
हर चहेरे में तेरा अक्ष नजर आता है,
क्या कहे तेरे बारे मे
तू हर रूप में खूबसूरत नज़र आता है
♪
सुन सोनियो, सुन दिलदार
रबसे भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
सुन सोनियो, सुन दिलदार
रबसे भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
तू ही खुदा, तू मेरा संसार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार
तू ही खुदा, तू मेरा संसार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार
लगता है डर तू छोड़ ना जाये
जाए तो जान संग ले जाये
दिल की है धड़कन, आंखों का दीदार
रबसे भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
सुन सोनियो, सुन दिलदार
रबसे भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
खुदा की इनायत है, हमे जो मिलाया है
दिया प्यार वाला, ये दिल मे जलाया है
है तू सांसो में, आंखों में मेरे यार
खुद से ज्यादा तुझे करते है प्यार
तू ही खुदा तू मेरा संसार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार
अपना जहांन सबसे जुदा हम बनाएंगे
प्यारी सी खुशियां चुनके दुनिया से लाएंगे
इतना तो कर मुझपे एतबार
रबसे भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
सुन सोनियो, सुन दिलदार
रबसे भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
तेरी परछाई से दूर केसे जाऊंगी
तुझमे बसी हु में, तुझमे खो जाऊंगी
मेरी पलको पे है तेरा इज़हार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार