00:00
05:03
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है।
तू सामने बैठा रहे, तुझे देखा करूँ रात-दिन
धीरे से फिर तुझ से कहूँ, "दिल धड़कता नहीं तेरे बिन"
♪
तू सामने बैठा रहे, तुझे देखा करूँ रात-दिन
धीरे से फिर तुझ से कहूँ, "दिल धड़कता नहीं तेरे बिन"
तुझ ही से मेरी साँसों का सफ़र
तुझ ही से मेरे इश्क़ का असर
ना जाने तुझे कब लगे ख़बर
मैं कब का हूँ मर-मिटा तुम पर
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझ को ख़ुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना
तुम्हारी-मेरी एक हो उमर
लगे ना हमें कोई भी नज़र
कि डरता हूँ मैं ये सोच कर
क्या होगा जो तू खो गया अगर?
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझ को ख़ुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना
♪
खिड़कियों पे मैं तुम्हारी धूप बन के आऊँगा
♪
हो, खिड़कियों पे मैं तुम्हारी धूप बन के आऊँगा
तेरे आँगन में मैं बारिश बन के खुशियाँ लाऊँगा
दूर तक चलना है हम को, याद रखना बात ये
है क़सम, कुछ भी अगर हो, छोड़ना ना साथ ये
तुम्हीं से मेरा ये मक़ाम है घर
आना है तुम्हें एक दिन चल कर
ना जाने तुझे कब लगे ख़बर
मैं कब का हूँ मर-मिटा तुम पर
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझ को ख़ुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना
मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझ को ख़ुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना