00:00
03:34
इस गाने के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हम इंतज़ार करेंगे...
हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
ख़ुदा करे कि क़यामत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे...
♪
ये इंतज़ार भी एक इम्तिहान होता है
इसी से इश्क़ का शोला जवान होता है
ये इंतज़ार सलामत हो, हाय
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे...
♪
बिछाए शौक़ के सिजदे वफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में
क़ुबूल दिल की इबादत हो, हाय
क़ुबूल दिल की इबादत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे...
♪
वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतिख़ाब करे
वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतिख़ाब करे
ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे
जवाँ सितारा-ए-क़िस्मत हो
जवाँ सितारा-ए-क़िस्मत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे...