background cover of music playing
Mere Pyar Ki Umar Ho Itnee Sanam - Lata Mangeshkar

Mere Pyar Ki Umar Ho Itnee Sanam

Lata Mangeshkar

00:00

06:20

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

ओ, मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम

तेरी ख़ुशी से है ख़ुशी, तेरे ग़म से है ग़म

तेरी ख़ुशी से है ख़ुशी, तेरे ग़म से है ग़म

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

मेरे सपने गुलाबी, नींदें हो गईं जवाँ

मेरे सपने गुलाबी, नींदें हो गईं जवाँ

लो, आके तेरी बाँहों में...

लो, आके तेरी बाँहों मैं खो गई कहाँ?

हाज़िर है जान, जान-ए-मन, जान की क़सम

हाज़िर है जान, जान-ए-मन, जान की क़सम

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

बिन तेरे इक पल भी मुझे रहा नहीं जाए

बिन तेरे इक पल भी मुझे रहा नहीं जाए

ये दूर-दूर रहना...

ये दूर-दूर रहना अब सहा नहीं जाए

तेरी प्यार-भरी बाँहों में ही निकलेगा दम

तेरी प्यार-भरी बाँहों में ही निकलेगा दम

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

ओ, एक छोटा सा घर हो, रहें दोनों वहाँ

जहाँ प्यार से मिलें ये धरती-आसमाँ

एक छोटा सा घर हो, हो

एक छोटा सा घर हो, रहें दोनों वहाँ

जहाँ प्यार से मिलें ये धरती-आसमाँ

टूट जाए ना कहीं मेरे प्यार का भरम

टूट जाए ना कहीं मेरे प्यार का भरम

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम

तेरी ख़ुशी से है ख़ुशी, तेरे ग़म से है ग़म

तेरी ख़ुशी से है ख़ुशी, तेरे ग़म से है ग़म

तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

- It's already the end -