00:00
06:26
**ये मेहँदी के बूते** गीत 1999 की बॉलीवुड फिल्म **हम आपके दिल में रहते हैं** से है। इस मधुर गीत को प्रसिद्ध गायक उदित नारायण और अलका यागनिक ने अपनी प्यारी आवाज़ में गाया है। संगीतकार अनूप मलिक ने संगीत दिया है और गीतकार अनीश भारद्वाज ने लिरिक्स तैयार किए हैं। यह गीत खासकर शादियों और रोमांटिक पलों में बेहद लोकप्रिय है, जो सुनने वालों के दिल को छू जाता है।
हो, ये मेहँदी के बूटे, इनके रंग अनूठे
ये मेहँदी के बूटे, इनके रंग अनूठे
एक बार ये रंग लग जाए, सारी उमर ना छूटे
मेहँदी लगाऊँ किस नाम की?
राधा तो बनी है बस श्याम की
मेहँदी लगाऊँ किस नाम की?
राधा तो बनी है बस श्याम की
ये मेहँदी के बूटे, इनके रंग अनूठे
♪
श्याम की बंसी जब भी बजी है
राधा के मन में प्रीत जगी है
(श्याम की बंसी जब भी बजी है)
(राधा के मन में प्रीत जगी है)
हो-हो, घूँघट में राधा शरमाए देखो
होगा मिलन ये आस लगी है
आती-जाती हर एक धड़कन
तुम से यही कहेगी
ख़ुशियाँ हैं सारी तेरे नाम की
राधा तो बनी है बस श्याम की
मेहँदी लगाऊँ किस नाम की?
राधा तो बनी है बस श्याम की
♪
राधा के मन की राधा ही जाने
श्याम ना आए बंसी बजाने
राधा के मन की राधा ही जाने
श्याम ना आए बंसी बजाने
लगता है कि वृंदावन में
अब ना रास रचेगी
अब ये कहानी किस काम की?
राधा तो बनी है बस श्याम की
अब ये कहानी किस काम की?
राधा तो बनी है बस श्याम की
♪
हो, प्रेम अगन कुछ ऐसी लगी है
सिर्फ़ अकेली राधा जली है
प्रेम अगन कुछ ऐसी लगी है
सिर्फ़ अकेली राधा जली है
लगता है कि आज भी राधा
श्याम से नहीं मिलेगी
फिर से जुदाई सुबह-ओ-शाम की
राधा तो बनी है बस श्याम की
फिर से जुदाई सुबह-ओ-शाम की
राधा तो बनी है बस श्याम की
(ये मेहँदी के बूटे, इनके रंग अनूठे)
(एक बार ये रंग चढ़ जाए, सारी उमर ना छूटे)