background cover of music playing
Tu Milta Hai Mujhe - Raj Barman

Tu Milta Hai Mujhe

Raj Barman

00:00

05:45

Song Introduction

इस गाने के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

तुझमें मौजूद है हर ख़ुशी की वजह

मुझको महसूस अब ऐसा होने लगा

तुझमें मौजूद है हर ख़ुशी की वजह

मुझको महसूस अब ऐसा होने लगा

तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ

अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ

तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ

अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ

बिन तेरे कोई लम्हा ना गुज़रे मेरा

मेरी आँखों से उतरे ना चेहरा तेरा

बिन तेरे कोई लम्हा ना गुज़रे मेरा

मेरी आँखों से उतरे ना चेहरा तेरा

इश्क़ से तेरे रोशन रहे ज़िंदगी

मुझ पे शाम-ओ-सहर हो पहरा तेरा

पहरा तेरा

कितना प्यारा है तू, कितना सादा है तू

मेरे एहसास में मुझसे ज़्यादा है तू

तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ

अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ

तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ

अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ

तुझको चाहूँ सदा चाहतों की तरह

तुझमें बिखरा रहूँ ख़्वाहिशों की तरह

तुझको चाहूँ सदा चाहतों की तरह

तुझमें बिखरा रहूँ ख़्वाहिशों की तरह

तुझसे फ़ुर्सत ना एक पल मैं पाऊँ कभी

तुझमें उलझा रहूँ आदतों की तरह

आदतों की तरह

तू तसल्ली मेरी, तू सुकूँ है मेरा

जो ना उतरे कभी वो जुनूँ है मेरा

तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ

अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ

तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ

अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ

- It's already the end -