background cover of music playing
Taaron Ka Chamakta - Udit Narayan

Taaron Ka Chamakta

Udit Narayan

00:00

06:29

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

तारों का चमकता गहना हो

तारों का चमकता गहना हो

फूलों की महकती वादी हो

उस घर में ख़ुशहाली आए

जिस घर में तुम्हारी शादी हो

तारों का चमकता गहना हो

फूलों की महकती वादी हो

उस घर में ख़ुशहाली आए

जिस घर में तुम्हारी शादी हो

ये फूल तुम्हारे जेवर हैं

ये चाँद तुम्हारा आईना

तुम जब ऐसे शरमाती हो

दुल्हे का धड़कता है सीना

हर आईना तुम को देखे

तुम तो ऐसी शहज़ादी हो

उस घर में ख़ुशहाली आए

जिस घर में तुम्हारी शादी हो

मेरी बहना है फूल बहारों का

मेरी बहना है नूर नज़ारों का

मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं

बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं

जैसे है चाँद सितारों में

मेरी बहना है एक हज़ारों में

हम जैसे भोले-भालों की

ये दुनिया तो है दिलवालों की

ये दुनिया तो है दिलवालों की

ये दुनिया तो है दिलवालों की

तारों का चमकता गहना हो

फूलों की महकती वादी हो

उस घर में ख़ुशहाली आए

जिस घर में तुम्हारी शादी हो

ख़ुशियों के महलों में बैठो

कोई ग़म ना तुम्हारे पास आए

ना उम्र का पहरा हो तुम पे

मेरे दिल की दुआ ये रंग लाए

रब हँसता हुआ रखे तुम को

तुम तो हँसने की आदी हो

उस घर में ख़ुशहाली आए

जिस घर में तुम्हारी शादी हो

तारों का चमकता गहना हो

फूलों की महकती वादी हो

उस घर में ख़ुशहाली आए

जिस घर में तुम्हारी शादी हो

तारों का चमकता गहना हो

फूलों की महकती वादी हो

उस घर में ख़ुशहाली आए

जिस घर में तुम्हारी शादी हो

- It's already the end -