00:00
03:07
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हाँ, तेरा नाम हाथों पे लिख दिया
तो कुछ सोच के फ़िर छुपा दिया
यूँ झुका के पलकों को नाज़ से
बड़े क़ातिलाना लिहाज़ से
बे-ख़ुदी का रस्ता दिखा दिया
ये जो चाँद-तारों का नूर है
कहीं कुछ हुआ तो ज़रूर है
तेरे इश्क़ ने ये सबकुछ बता दिया
ये मोहब्बतों का उसूल है
तेरे वास्ते सब क़ुबूल है
तेरे इश्क़ ने ये सबकुछ बता दिया
♪
पहली-पहली आशिक़ी है, पहला प्यार है
जो भी दिल में हो रहा, वो पहली बार है
हाय, इश्क़ तुमसे होने लगा बे-शुमार है
ये प्यार है या जुनून है
तेरे साथ में ही सुकून है
मिलके तूने जीना सीखा दिया
ये जो चाँद-तारों का नूर है
कहीं कुछ हुआ तो ज़रूर है
तेरे इश्क़ ने ये सबकुछ बता दिया
ये मोहब्बतों का उसूल है
तेरे वास्ते सब क़ुबूल है
तेरे इश्क़ ने ये सबकुछ बता दिया (बता दिया)