00:00
06:54
इस गाने के बारे में वर्तमान में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मत कर इतना गरूर सूरत पे ए हसीना
मत कर इतना गरूर सूरत पे ए हसीना
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
दिलबर नज़रे मिलके हमको यूं देख ना
दिलबर नज़रे मिलके हमको यूं देख ना
हम तो ऐसे दीवानो की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानो की दीवानगी से डरते है
क्यू हमारा पीछा करता है?
बिन तेरे दिल आहे भरता है
क्यू फ़िदा है खिलते रंगो पे
नाज़ ना कर गोरे अंगो पे
होगी ना तेरी मेरी दोस्ती
अच्छी नही इस कदर बेरुखी
होगी ना तेरी मेरी दोस्ती
अच्छी नही इस कदर बेरुखी
दिलबर नज़रे मिलके हमको यू देख ना
दिलबर नज़रे मिलके हमको यू देख ना
हम तो ऐसे दीवानो की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानो की दीवानगी से डरते है
दिन है तेरा तेरी राते है
ये दीवानेपन की बाते है
तू हमारे ख्वाबों मे आये
तू कही पागल ना हो जाये
उल्फत हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है
उल्फत हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है
मत कर इतना गरूर सूरत पे ए हसीना
मत कर इतना गरूर सूरत पे ए हसीना
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
हुस्न तो दो दिन मे ढल जाये
क्यू हमे बातो मे उलझाये
इश्क है सदियो का अफसाना
तू हमे लगता है परवाना
जादू सनम तुझ पे चल जायेगा
अगर पास आया तो जल जायेगा
अगर पास आया तो जल जायेगा
बोलो कुछ तो बोलो
दिलबर नज़रे मिलके हमको यू देख ना
दिलबर नज़रे मिलके हमको यू देख ना
हम तो ऐसे दीवानो की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानो की दीवानगी से डरते है