00:00
04:44
इस गाने के बारे में कोई संबंधित जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
मौसम ने कहा फूलों से
फूलों ने कहा खुशबू से
खुशबू ने कहा भँवरों से
भँवरों ने कहा शबनम से
"रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम"
♪
रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
♪
तमन्ना जगा के तूने हमें जीना सिखाया
तमन्ना जगा के तूने हमें जीना सिखाया
तनहा थी हर लमहा मैं, तूने अरमानों को जगाया
ये सिलसिले, ये दास्ताँ कभी होंगे ना ख़तम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
♪
एक नज़र क्या मिली, बदले हैं सारे नज़ारे
एक नज़र क्या मिली, बदले हैं सारे नज़ारे
दो क़दम क्या चलें, मिल गए हम को सहारे
ये आरज़ू, ये जुस्तजू, कहीं हो ना मेरा भरम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम