00:00
06:04
फिलहाल इस गीत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
♪
मैंने तो तुम से प्यार किया
चाहत पे यक़ीं दिलदार किया
मैं पागल आशिक़ बेचारा
मुझे हँस-हँस के तुम ने मारा
ऐ, काश पता पहले होता
हो कर बर्बाद ना मैं रोता
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
♪
कोई ना पूछे क्यूँ पीता हूँ
अब पी-पी के मैं जीता हूँ
जो आदत पड़ गई पीने की
तो आग बुझी मेरे सीने की
इन हाथों में जब जाम मिला
मुझ को थोड़ा आराम मिला
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है
तुम्हारे लिए ही मैंने शराब पी है
तुम्हीं ने मेरी ज़िंदगी ख़राब की है