00:00
04:30
इस गाने के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ओ, कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम, तेरी क़सम
सनम, तेरी क़सम
सनम, तेरी क़सम
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम, तेरी क़सम
हो, सनम, तेरी क़सम
हाँ-हाँ, सनम, तेरी क़सम
♪
माना कि ख़ता मेरी है, पर इतनी सज़ा ना दे तू
ले पैया पड़ूँ तेरे सजना, अब तो गले लगा ले तू
ओ, माना कि ख़ता मेरी है, पर इतनी सज़ा ना दे तू
ले पैया पड़ूँ तेरे सजना, अब तो गले लगा ले तू
तेरे दम से है मेरा ग़म
सनम, तेरी क़सम
हा-आ, सनम, तेरी क़सम
हो, सनम, तेरी क़सम
♪
ऐसे ही रूठ के मुझसे अब और कहाँ जाएगा?
आहों में असर होगा तो, तू लौट के फिर आएगा
ऐसे ही रूठ के मुझसे अब और कहाँ जाएगा?
आहों में असर होगा तो, तू लौट के फिर आएगा
अरे, तू है तो क्या है ग़म
सनम, तेरी क़सम
हा-आ, सनम, तेरी क़सम
हाँ-हाँ, सनम, तेरी क़सम
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ओ, कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम, तेरी क़सम
सनम, तेरी क़सम
हाँ-हाँ, सनम, तेरी क़सम