00:00
02:41
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Welcome to the world of BM 'n' CM
बड़े मियाँ: the खिलाड़ी, and CM: the बाग़ी
Sending now
♪
रेत पे पाँव तेरे यूँ थिरकते कारवाँ में
जिस तरह लौ मशालों की मचलती है हवा में
चाँद आधा करे चेहरे की तेरी ये नक़ाबें
तेरी आँखों में सारे शायरों की हैं किताबें
तर-ब-तर तू ख़ुशबुओं से है
मिल गई तू मजनुँओं से है
ओ, मरहबी, ओ, मरहबी, यहाँ इश्क़ तू जगा दे
وَاللّٰہ حَبِیبی
وَاللّٰہ حَبِیبی
♪
क़रार ना मिले, मयार ना मिले
हाँ, प्यार ना मिले तारीफ़ से बाज़ार में
वो हुस्न से क्या भला, वो क्या है आशिक़ी
सँवार ना सके जो प्यार में, जो प्यार में
तर-ब-तर तू ख़ुशबुओं से है
मिल गई तू मजनुँओं से है
ओ, मरहबी, ओ, मरहबी, यहाँ इश्क़ तू जगा दे
وَاللّٰہ حَبِیبی
(Three, two, one, go) وَاللّٰہ حَبِیبی
وَاللّٰہ حَبِیبی
وَاللّٰہ حَبِیبی