00:00
06:46
《हम दिल दे चुके सनम》 एक लोकप्रिय हिंदी गीत है, जिसे कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है। यह गीत 1999 की बॉलीवुड फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का हिस्सा है, जिसका संगीत अ.आर. रहमान ने दिया है। इस गाने ने अपनी मधुर धुन और भावपूर्ण बोलों से दर्शकों का दिल जीत लिया है और आज भी संगीत प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
ओ हो हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
ये दुनिया करे सितम, तुझपे मिटेंगे हम, तेरी कसम
ओ हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
उम्मीदें तुम्ही से हैं मेरे सनम
थमा है तुम्हारा ही ये दामन
हो, भूलेंगे, कभी ना अब तुम्हे हम
हो, भूलेंगे कभी ना अब तुम्हे हम
ओ, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम
तेरी यादो के साए मे गुज़रेगी ये ज़िंदगी
उस खुदा के बाद तो पूजा होगी बस तेरी
चाहे जो माँग लो, सब तुम्हारा है
चाहे जो माँग लो,सब तुम्हारा है
हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम
हो, हम दिल दे चुके सनम
तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, तेरी कसम