background cover of music playing
Laagi Lagan Shankara - Hansraj Raghuwanshi

Laagi Lagan Shankara

Hansraj Raghuwanshi

00:00

03:56

Similar recommendations

Lyric

भोले बाबा, तेरी क्या ही बात है

भोले शंकरा, तेरी क्या ही बात है

दूर हो के भी तू साथ है

ओ, दूर हो के भी तू साथ है

खुद को मैं कर दूँगा तुझको समर्पण

मैं तेरा आँसू हूँ, तू मेरा दर्पण

तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा

तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा

मेरी हर ग़लती को तू हँस कर सहेगा

तेरे जाप से मनका उड़ गया है, रे पंछी

सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी

तू सक्षम है और तू ही विशाल है

तू उत्तर है और तू ही सवाल है

तू ही सत्या बाकी ज़िंदगी भी ना सगी है

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा

ना यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्

(भजंतीह लोके परे वा नराणाम्)

ना तावत् सुखम् शांति संताप नाशम्

प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्

ध्यान में है मगन, तन पे ओढ़ के रे, चोली

मुझे अपने रंग में रंग दे, संग खेल मेरे होली

ना आसन है नीचे, ना है कोई खटोली

मुझे अपने रंग में रंग दे, संग खेल मेरे होली

बस भी करो अब, मेरे शंकरा

भाँग रगड़ के बोली ये गौरा

"तुम नहीं रजे, हो गोरा लौट के रजी है"

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग, मेरे शंकरा

रे! लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी, ओ, मेरे शंकरा

- It's already the end -