background cover of music playing
Boond Boond - Ankit Tiwari

Boond Boond

Ankit Tiwari

00:00

05:21

Similar recommendations

Lyric

बूँद बूँद करके मुझ में गिरना तेरा

और मुझ में मुझसे ज़्यादा होना तेरा

बूँद बूँद करके मुझ में गिरना तेरा

और मुझ में मुझसे ज़्यादा होना तेरा

भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे

आजा तुझको पीलूँ मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझ में थोड़ा सा भी

देख तू ना बचा तुझमे भी

जलने लगा गर्म साँसों से मैं

तू पिघलने लगा मुझमे ही

क़तरा क़तरा मैं जलून

शर्म से तेरे मिलूं

जिस्म तेरा मोम का पिघला दूं

करवटें भी तंग हो

रात भर तू संग हो

तेरे हर एक अंग को सुलगा दूं

भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे

आजा तुझको पीलूँ मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझ में थोडा सा भी

देख तू ना बचा तुझमे भी

जलने लगा गर्म साँसों से मैं

तू पिघलने लगा मुझमे ही

होने दे कुछ गलतियां

रेंगती ये उंगलियाँ

जिस्म के तू दरमियाँ ठहरा दे

लम्हा कोई गर्म तू या उबलती बर्फ तू

मुझपे होजा खर्च तू, यूँ आके

भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे

आजा तुझको पीलू मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझ में थोड़ा सा भी

देख तू ना बचा तुझमे भी

जलने लगा गर्म साँसों से मैं

तू पिघलने लगा मुझमे ही

- It's already the end -