00:00
03:40
शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख़याल में तुम एक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं
♪
चाहत क़सम नहीं है, कोई रसम नहीं है
दिल का वहम नहीं है, पाना है तुमको
ख़्वाबों में गाँव जिसका, रस्ता ना आम जिसका
"चाहत" है नाम जिसका, पाना है तुमको
हो तुम जहाँ मिलेंगे हम वहीं
हो तुम जहाँ मिलेंगे हम वहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो...