background cover of music playing
Chingam Chabake - Vishal-Shekhar

Chingam Chabake

Vishal-Shekhar

00:00

04:01

Similar recommendations

Lyric

ओ रे छोरे

घुमा दी कैसी चाभी? किस्मत के हैं ताले खुले

ओ री छोरी

तेरी वज़ह से पूरे सारे मेरे इरादे हुए

मैं उलट गया, मैं पलट गयी

दिल ये दोबारा गया

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

मैं भी छोरा-छिछोरा चिपक जाऊँ चुम्बक लगा के

ये गरज़ है बड़ी जो चाहे वो करा ले

इन्नोसेंटों पे ये चलाए चालू-चालें

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

ऐसा ही था मगर

तूने पहचाना ना मेरे godness को पहले

थोड़ी सी शर्म कर

बिल्कुल looser था तू मुझसे मिलने से पहले

थोड़ा सा useless है, problem तमाचे

जैसा है जो भी है छोरो तू मारो छे

मैं बिगड़ गयी, ओ मैं सुधर गया

जब ये इशारा हुआ

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

मैं भी छोरा-छिछोरा चिपक जाऊँ चुम्बक लगा के

ये गरज़ है बड़ी जो चाहे वो करा ले

इन्नोसेंटों पे ये चलाए चालू-चालें

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

नीयत है बिगड़ी सी

तेरी walking भी, talking भी चक्कर चलाये

पहले थी angry सी

अब तो openly public में नाचे नचाए

भेजे से टट्टू है पर जैसा भी है थारो छे

छोरा निखट्टू है पर दिल से तो सारो छे

मैं संभल गयी, ओ मैं उलझ गया

Total करार आ गया

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

मैं भी छोरा-छिछोरा चिपक जाऊँ चुम्बक लगा के

ये गरज़ है बड़ी जो चाहे वो करा ले

इन्नोसेंटों पे ये चलाए चालू-चालें

ओ री छोरी-छिछोरी ना छेड़े तुझे चिंगम चबा के

ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के (ओ री छोरी)

ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के (छिछोरी, छोछोरी, छिछोरी)

ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

- It's already the end -