background cover of music playing
Tera Ghata - Gajendra Verma

Tera Ghata

Gajendra Verma

00:00

04:14

Similar recommendations

Lyric

कुछ सोच के बोला होगा तुमने

ये प्यार भी तोला होगा तुमने

अब ना है तो फिर ना सही, दिलबर

इस दिल को ये समझा लिया हमने

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

कुछ ख़ास था ये जान लेती जो

मेरी नज़र से देखा होता तुमने

इस बात का बस ग़म हुआ मुझको

थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

सोचा नहीं था ज़िंदगी में यूँ मिलोगी

मिल के भी तुम ना मेरी हो सकोगी

पर याद आएगी जब भी तुम्हारी

शिकायतें ना होंगी, बस दुआ रहेगी

अब और क्या कहना होगा हमने?

करना था जो वो कर लिया तुमने

शायद रहूँ या ना रहूँ, दिलबर

बदला कभी ये फ़ैसला तुमने

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

ज़्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता

- It's already the end -