background cover of music playing
Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman (From "Woh Kaun Thi") - Lata Mangeshkar

Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman (From "Woh Kaun Thi")

Lata Mangeshkar

00:00

04:15

Similar recommendations

Lyric

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

ये बता दे के हम किधर जाएँ?

हम को डर है की तेरी बाहों में

हम को डर है की तेरी बाहों में

हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ

मिल गए आज क़ाफ़िले दिल के

हम खड़े हैं करीब मंज़िल के

मुस्कुरा कर जो तुम ने देख लिया

मिट गए हँस के सब गिले दिल के

कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ

इन से कह दो यही ठहर जाएँ

हम को डर है के तेरी बाहों में

हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ

तेरे क़दमों पे ज़िंदगी रख दूँ

अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ

तू अगर ख़ुश हो, मैं तेरे दिल में

अपने दिल की हर इक ख़ुशी रख दूँ

मेरे, हमदम, मेरी ख़ुशी ये है

तू नज़र आए हम जिधर जाएँ

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

ये बता दे के हम किधर जाएँ?

देख कर प्यार इन निगाहों में

दीप से जल गए हैं राहों में

तुम से मिलते ना हम तो ये दुनियाँ

डूब जाती हमारी आहों में

अपनी आहों से आज ये कह दो

अब ना होंटों पे उम्र-भर आएँ

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन

ये बता दे के हम किधर जाएँ?

हम को डर है के तेरी बाहों में

हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ

- It's already the end -