00:00
04:03
Hey, hey, hey
Hey, hey, hey
Hey, hey, hey
सैयाँ जी, बैयाँ छुड़ा के नहीं जाना (hey, hey, hey)
आना, जी आना, संग ठुमका लगाना (hey, hey, hey)
ओ, सैयाँ जी, बैयाँ छुड़ा के नहीं जाना
आना, जी आना, संग ठुमका लगाना
मैं तो अभी ना घर जाऊँगी
ख़ुद नाचूँगी, तुमको नचाऊँगी
Hey, hey, hey
Hey, hey, hey
♪
Hey, hey, hey
Hey, hey, hey
माने, ना माने, मेरा दिल नहीं माने
नहीं है बस में, नहीं है, मेरी जान
जाने, ना जाने, मेरा दर्द नहीं जाने
लगता है, लेके रहेगा मेरी जान
ऐसे ना तड़पाओ, करो ना बहाना
(सैयाँ जी, सैयाँ जी)
सैयाँ जी, बैयाँ छुड़ा के नहीं जाना (hey, hey, hey)
आना, जी आना, संग ठुमका लगाना (hey, hey, hey)
♪
क्या हो गया है? ऐसे खोए-खोए क्यूँ हो?
नज़रें यहाँ हैं, निशाना है कहाँ?
जागी हुई महफ़िल में सोए-सोए क्यूँ हो?
आ जाओ बाँहों में, आ जाओ ना
ना दूर जाना, ना हमको सताना
(सैयाँ जी, सैयाँ जी)
सैयाँ जी, बैयाँ छुड़ा के नहीं जाना (hey, hey, hey)
आना, जी आना, संग ठुमका लगाना (hey, hey, hey)
मैं तो अभी ना घर जाऊँगी
ख़ुद नाचूँगी, तुमको नचाऊँगी
Hey, hey, hey
Hey, hey, hey
Hey, hey, hey
Hey, hey, hey