background cover of music playing
Ishq Di Feeling - From "Shimla Mirch" - Stebin Ben

Ishq Di Feeling - From "Shimla Mirch"

Stebin Ben

00:00

04:38

Similar recommendations

Lyric

खिड़की पे चाँद देखा

आज मैंने सुबह तो...

खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह

तो दिल ने कहा ये मुझसे

"वल्लाह-वल्लाह, लगता है कुछ तो अलग सा है

दूर मैं हुआ हूँ खुद से"

खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह

तो दिल ने कहा ये मुझसे

"वल्लाह-वल्लाह, लगता है कुछ तो अलग सा है

दूर मैं हुआ हूँ खुद से"

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

कोई मुझको ज़रा बताना, ना समझूँ तो समझाना

जिसे ढूँढ रहा है दिल ये उसका है कहाँ ठिकाना?

कहना उसे "Love you" है (love you है, love you है)

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

इस नज़र में बसा एक ही रास्ता

बाक़ी राहों से अब क्या मेरा वास्ता

इस नज़र में बसा एक ही रास्ता

बाक़ी राहों से अब क्या मेरा वास्ता

है मुझे इस पे चलते जाना, है एक दिन उसको पाना

Simple से दिल को उसकी ज़ुल्फ़ों में है उलझाना

ओ, कहना उसे "Love you" है (love you है, love you है)

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

वो ख़यालों में जो आ गई सामने

दिल मुझे छोड़ के गया उसको थामने

वो ख़यालों में जो आ गई सामने

दिल मुझे छोड़ के गया उसको थामने

हो, रब, चक्कर कोई चलाना, magic की छड़ी घुमाना

जो लमहा था ख़्वाबों में उसे सच में भी ले आना

ओ, कहना उसे "Love you" है (love you है, love you है)

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

ਇਸ਼ਕ ਦੀ feeling new, new ਹੈ

ना जाने ऐसा क्यूँ-क्यूँ है

Whoa, कहना उसे "Love you" है

- It's already the end -