00:00
04:24
ज़िंदगी मेरी है मुझसे कर रही ग़िला
तुमसे ना मिला तो क्या किया?
रोज़ तेरे आस-पास घुमे दिल मेरा
करूँ शिकायतें या शुक्रिया?
ज़िंदगी मेरी है मुझसे कर रही ग़िला
तुमसे ना मिला तो क्या किया?
रोज़ तेरे आस-पास घुमे दिल मेरा
करूँ शिकायतें या शुक्रिया?
दिल से अंज़ान है तू अभी
फिर भी अपना लगे तू इसे
है फ़िकर ना इसे कुछ अभी
जी उठेगा ये बस तू मिले
अब जो है शुरू किया तो रुकने से रहा
तेरी चाहतों का सिलसिला
ज़िंदगी मेरी है मुझसे कर रही ग़िला
तुमसे ना मिला तो क्या किया?
♪
कह रहा है मेरा मन
तुमसे मिल के सबर जायेगा
है ज़रा सरफ़िरा
ना मिली तो बिखर जायेगा
कह रहा है मेरा मन
तुमसे मिल के सबर जायेगा
है ज़रा सरफ़िरा
ना मिली तो बिखर जायेगा
तो कह दो ना तुम वही हो
तो कह दो ना तुम वही हो
तो कह दो ना तुम वही हो
मेरे दिल ने जिसे है चुना
तुझको देखना ही अब है आदतें मेरी
आँखों को सुकून है मिला
ज़िंदगी मेरी है मुझसे कर रही ग़िला
तुमसे ना मिला तो क्या किया?