00:00
03:14
खोया सा रहता हूँ जब से मैं तुझसे मिला
ख़्वाबों में दिखते ही तेरा ही मैं बन गया
लगता क्यूँ दिल मेरा तुझे ही बुला रहा
खोया सा रहता हूँ जब से मैं तुझसे मिला
♪
कह दे, ये दिल मेरा तेरे से थम गया
वक़्त सहमे या रुके, तेरा ही रह गया
तू जाने ना फ़ासला ये मीलों का
है जो यहाँ ये माने दिल मेरा
खोया सा रहता हूँ जब से मैं तुझसे मिला
ख़्वाबों में दिखते ही तेरा ही मैं बन गया
लगता क्यूँ दिल मेरा तुझे ही बुला रहा
खोया सा रहता हूँ जब से मैं तुझसे मिला
खोया, खोया सा, खोया (मैं तेरा)
खोया, खोया सा, खोया (hey)
♪
कल नहीं, परसों नहीं, बरसों से मेरा प्यार
तुझसे ही मिलने की ये दुआ ही कर रहा
तू जाने ना पर मेरा दिल तो कह रहा था
"तेरे बिना मैं तो ना जी सका"
खोया सा रहता हूँ जब से मैं तुझसे मिला
ख़्वाबों में दिखते ही तेरा ही मैं बन गया
लगता क्यूँ दिल मेरा तुझे ही बुला रहा
खोया सा रहता हूँ जब से मैं तुझसे मिला
खोया, खोया सा, खोया (मैं तेरा)
खोया, खोया सा, खोया (hey)
खोया, खोया सा, खोया (ooh)
खोया, खोया सा, खोया (मैं तेरा)