00:00
03:50
यादें आए और आके ये रुलाए
पर तुम, यारा, क्यूँ नज़र ना आए?
यादें आए और आके ये रुलाए
पर तुम, यारा, क्यूँ नज़र ना आए?
ये दिल रोते-रोते तेरी ही बातें करता है
पर तू है कि, यारा, मेरी सुनता भी नहीं
ये दिल तेरी यादों में खोया-खोया रहता है
पर तू मेरे बारे में क्यूँ सोचता नहीं?
फ़िर भी आस लगी है...
फ़िर भी आस लगी है...
फ़िर भी आस लगी है दिल में
तुम आओगी मुझसे मिलने
चुपके-चुपके कह दे दिल में
"दीवाना"
हाए, कहाँ गईं वो रातें, वो मीठी-मीठी सी बातें
करती थीं जो दीवाना?
दीवाना, तेरा दीवाना
♪
हाय, ऐसे कैसे कोई तोड़ता है दिल को?
छोड़ के हो जाना तो मिलता ही है फ़िर क्यूँ?
जाने कैसे कोई तोड़ता है दिल को
छोड़ के जाना हो तो मिलता ही है फ़िर क्यूँ?
तू ख़ुश हो ज़माने में, यही दुआ करता हूँ
हाँं, दिल में हमेशा मेरे रहेगा तू ही
ये दिल तेरी यादों में खोया-खोया रहता है
पर तू मेरे बारे में क्यूँ सोचता नहीं?
फ़िर भी आस लगी है...
फ़िर भी आस लगी है...
फ़िर भी आस लगी है दिल में
तुम आओगी मुझसे मिलने
चुपके-चुपके कह दे दिल में
"दीवाना"
फ़िर भी आस लगी है दिल में
तुम आओगी मुझसे मिलने
चुपके-चुपके कह दे दिल में
"दीवाना"
तेरा दीवाना
दीवाना, तेरा दीवाना