00:00
03:17
तुम पास हो तो ये लगता है
मिल गई हर ख़ुशी
तुमसे जुदा होके लगता है
हर ख़ुशी खो गई
ओ, ऊँची-ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
♪
जाने क्या होने लगा है मुझको
ना है कोई ख़बर
क्यूँ नींद से दूर जाने लगी है
हाय, ये मेरी नज़र?
हो, रोक नहीं सकती नज़रों को
दुनिया-भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए