background cover of music playing
Kismat Se Tum Humko (From "Pukar") - Sonu Nigam

Kismat Se Tum Humko (From "Pukar")

Sonu Nigam

00:00

06:32

Similar recommendations

Lyric

किस्मत से तुम हमको मिले हो, कैसे छोड़ेंगे

ये हाथ हम ना छोड़ेंगे

किस्मत से तुम हुमको मिले हो, कैसे छोड़ेंगे

ये हाथ हम ना छोड़ेंगे

फिर से बनती तकदीरों को

अरमानों की ज़ंजीरों को

जानम अब ना तोड़ेंगे

किस्मत से तुम हमको मिले हो, कैसे छोड़ेंगे

ये हाथ हम ना छोड़ेंगे

फिर से बनती तकदीरों को

अरमानों की ज़ंजीरों को

जानम अब ना तोड़ेंगे

किस्मत से तुम हमको मिले हो, कैसे छोड़ेंगे

ये हाथ हम ना छोड़ेंगे

क्या कहूँ कैसे लगते हैं दिल पे जुल्फो के साए

कोई भूला राही जैसे मंज़िल पा जाए

या कोई दिल तूफान का मारा

दर्द की लहरों में आवारा

कोई प्यारा प्यार का साहिल पा जाए

किस्मत से तुम हमको मिले हो, कैसे छोड़ेंगे

ये हाथ हम ना छोड़ेंगे

टुकड़े दिल के हम-तुम मिल के फिर से जोड़ेंगे

ये शीशा फिर से जोड़ेंगे

फिर से बनती तकदीरों को

अरमानों की ज़ंजीरों को

जानम अब ना तोड़ेंगे

यू शरमाती, यू घबराती

ऐसे सिमटी सिंटाई

ओ मेरे बालम यू ही नहीं मैं

जाते जाते लौट आई ओ

प्रीत मेरी पहचानी तूने

मेरी कदर तो जानी तूने

अब दिल जागा, होश में चाहत अब आई

किस्मत से तुम हुमको मिले हो, कैसे छोड़ेंगे

ये हाथ हम ना छोड़ेंगे

टुकड़े दिल के हम-तुम मिल के फिर से जोड़ेंगे

ये शीशा फिर से जोड़ेंगे

फिर से बनती तकदीरों को

अरमानों की ज़ंजीरों को

जानम अब ना तोड़ेंगे

किस्मत से तुम हमको मिले हो, कैसे छोड़ेंगे

ये हाथ हम ना छोड़ेंगे

- It's already the end -