00:00
04:21
इनसे पूछो मेरा नाम क्या है!!
Hey Everyday
Raise your Hands N Pray
You know what time it is!!
नाता नहीं मेरा कोई घरवालों से
रोका - टोका कितनो ने हम पल भर ना रुके
पीछे रहता हूं किसी भी हिस्सेदारी में
पूरी दुनियां मेरी है बस इस खुमारी में
मैं वो हवा हूं जो
ठंडी फिज़ाओं के संग
मैं किसी ख्वाब में हूं
लेके जुनून के रंग
बिखरा दिए
तनहा जीए
मोहोब्बा महंगी पड़ गई
सांसों के लिए (Yeah)
I better runaway
I better runaway
अब आया हूं होश में
I better runaway
I feel so numb (Yeah)
Lost all my trust (Yeah)
होना है गुमशुदा
So, I better run (Yeah)
Far away
जहां सभी से हो फांसले
वे रास्ते, मिल जाए तो मानूंगा
मैं खुदको खुशनसीब
अब लगती
ये दुनियां बेगैरत इतनी अजीब
दुनियां बनावटी
मैं इस तरफ़ और उस दिशा भी हूं
मेरे जीते जी मैं सपने जी सकूं
मेरा हाल बंजर जमीन सा
मुझे हर रात तू ही तू है दिखता
मेरे घरवाले मुझसे ना बोले
उसका जो नाम लबों पे मैं रखता
हर दिन मरने के लिए मैं जीता
जब तक तुझसे नही मैं मिलता
कमरे बंद हुए सारे मेरे लिए
चौखट पे हम नज़रे गड़ाए ही बैठे हुए
हलकी सी हर किसीको
है भनक मैं हूं कहां
मैं अब तक कायदो से
ना जीया ना ही जीना
मैं वो हवा हूं जो
ठंडी फिज़ाओं के संग
मैं किसी ख्वाब में हूं
लेके जुनून के रंग
बिखरा दिए
तनहा जीए
मोहोब्बा महंगी पड़ गई
सांसों के लिए (Yeah)
I better run away
I should run away
Haan, I'm Runnin Runnin Runnin
Yeah, I'm Runnin Runnin Runnin
दिल में दब चुके है
मेरे सब गिले
दिल में burden इतना सारा है जो
Everyday I'm Burning
I better runaway
I better runaway
I better runaway (Yeah)
लेजा यहां से मिलों दूर
I better runaway
I better runaway
I better runaway (Yeah)
तुझे पता है मेरा नाम क्या है!!
जीया मैं खुदी के लिए
इन बारिशों की बूंदों
में भी एक अगन जले
इन मौसमों को
कब बदलना है ख़बर नहीं
हम उसको पाने के लिए
हर एक कदम चले
तारे भी है गवाह
मैं क्यों बदल रहा
तू इस कदर मेरा
ज़हन जकड़ रहा
तेरी कदर कहां
मैं खुल के कर सका
तुझसे जुड़ा हर एक लम्हा
इस दिल में थम गया
गुजारिशें
तुमसे करी
अब लापता मैं
बेघर घूमूं हर कहीं
ये आसमां
से देखी जब जमीं
तो पाया मैं तनहा सा
फिर रहा हूं हर गली
कोशिशें
दिल से करी
नज़रे लगी पर
कामियाबी मिल गईं
मरके हम फिर वहीं
आते क्यों रहे?
मैं बागी बन गया हूं
मुझसे घिन आने लगी
क्यूंकि ये ना बन सके
मेरी तरहा कभी
मुझसे ज़्यादा नशा
यहां कोई करता नही
Yeah Yeah
I feel like
I'm fading away, Yeah
मैं हूं मुसाफ़िर
I don't know ये कौनसा station
मैं इतना जिद्दी
मुझमें बाकी zero patience
I got the skills
यहां पे real हूं from day one
अपनी जगह बनाई
खुद बनाया culture
ए ऊपरवाले
तेरी नज़रे मेरे सिर पर तो
क्यों भागू मैं कहीं?
मैं वो हवा
वो गवाह
मैं वो हवा हूं जो
ठंडी फिज़ाओं के संग
मैं किसी ख्वाब में हूं
लेके जुनून के रंग
बिखरा दिए
तनहा जीए
मोहोब्बा महंगी पड़ गई
सांसों के लिए (Yeah)
I better run away
I should run away
Haan I'm Runnin Runnin Runnin
Yeah I'm Runnin Runnin Runnin
दिल में दब चुके
मेरे सब गिले
दिल में burden इतना सारा है जो
Everyday I'm Burning
I better runaway
I better runaway
I better run
I better run
I better runaway
I better runaway
I better runaway
I better runaway
I better runaway