background cover of music playing
Mangoge Na ? - Arjuna Harjai

Mangoge Na ?

Arjuna Harjai

00:00

03:07

Similar recommendations

Lyric

यहाँ के क़ायदे ही समझ नहीं हैं आते

जो प्यार से थे आए, वो दूर क्यूँ हैं जाते

कहो ना, तुम तो ऐसे कभी भी ना करोगे

रहोगे जब तलक, है आसमाँ

के टूटे जब भी तारे, मेरी ही दुआएँ तुम उनसे मागोगे ना?

जो टूटे पलकें तेरी, हथेली पे वो रख के मुझे ही मागोगे ना?

मुझे ही मागोगे ना?

मुझे ही मागोगे ना?

मैं तेरे लिए क्या दुनिया से हूँ कम?

यूँ ही तो नहीं मेरा ये वहम

जो भीड़ हो कहीं पे, मुझे फ़िक्र से तुम थामोगे ना? Mm

Mm, मैं हार मान जाऊँ, मगर कभी भी तुम ना मानोगे ना?

जो टूटे पलकें तेरी, हथेली पे वो रख के मुझे ही मागोगे ना?

के टूटे जब भी तारे, मेरी ही दुआएँ तुम उन से मागोगे ना?

मुझे ही मागोंगे ना?

मुझे ही मागोंगे ना?

मुझे ही मागोगे ना?

मुझे ही मागोगे ना?

मुझे ही मागोगे ना?

- It's already the end -