00:00
03:07
यहाँ के क़ायदे ही समझ नहीं हैं आते
जो प्यार से थे आए, वो दूर क्यूँ हैं जाते
कहो ना, तुम तो ऐसे कभी भी ना करोगे
रहोगे जब तलक, है आसमाँ
के टूटे जब भी तारे, मेरी ही दुआएँ तुम उनसे मागोगे ना?
जो टूटे पलकें तेरी, हथेली पे वो रख के मुझे ही मागोगे ना?
मुझे ही मागोगे ना?
मुझे ही मागोगे ना?
मैं तेरे लिए क्या दुनिया से हूँ कम?
यूँ ही तो नहीं मेरा ये वहम
जो भीड़ हो कहीं पे, मुझे फ़िक्र से तुम थामोगे ना? Mm
Mm, मैं हार मान जाऊँ, मगर कभी भी तुम ना मानोगे ना?
जो टूटे पलकें तेरी, हथेली पे वो रख के मुझे ही मागोगे ना?
के टूटे जब भी तारे, मेरी ही दुआएँ तुम उन से मागोगे ना?
मुझे ही मागोंगे ना?
मुझे ही मागोंगे ना?
मुझे ही मागोगे ना?
मुझे ही मागोगे ना?
मुझे ही मागोगे ना?