background cover of music playing
Bhula Du - Payal Dev

Bhula Du

Payal Dev

00:00

03:41

Similar recommendations

Lyric

तू चाहता नहीं तो ना तुझसे मिलूँगा

ना तेरी गली की तरफ़ रुख़ करूँगा

तू चाहता नहीं तो ना कुछ भी कहूँगा

ना होंठों से अपने उफ़ भी करूँगा

ये हर बात तेरी है मंज़ूर मुझको

मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

मगर ये ना कहना कि ना चाहूँ मैं तुझको

मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

कभी ख़्वाब तेरे जो आँखों में आएँ

तो कह दूँगी उनसे कहीं और जाएँ

कभी बात तेरी जो लब कर ना चाहें

तो कह दूँगी उनसे रुकें, ठहर जाएँ

इजाज़त ये दे-दे निगाहों को मेरी

कहीं दूर से मैं तुझे देख लूँगा

तुझे देख लूँगा, तुझे देख लूँगा (तुझे देख लूँगा)

ज़रा तो सुकूँ दे बेचैन दिल को

मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

जुदा होके तुझसे मैं ऐसे जियूँगी

हों पलकों में आँसू, मगर मैं हँसूँगी

करूँ क्या? मुक़द्दर है मुझसे ख़फ़ा सा

भले नाम दे-दे तू मुझे बेवफ़ा का

ये इल्ज़ाम भी है मंज़ूर मुझको

मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

- It's already the end -