00:00
03:41
तू चाहता नहीं तो ना तुझसे मिलूँगा
ना तेरी गली की तरफ़ रुख़ करूँगा
♪
तू चाहता नहीं तो ना कुछ भी कहूँगा
ना होंठों से अपने उफ़ भी करूँगा
ये हर बात तेरी है मंज़ूर मुझको
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको
मगर ये ना कहना कि ना चाहूँ मैं तुझको
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको
♪
कभी ख़्वाब तेरे जो आँखों में आएँ
तो कह दूँगी उनसे कहीं और जाएँ
कभी बात तेरी जो लब कर ना चाहें
तो कह दूँगी उनसे रुकें, ठहर जाएँ
इजाज़त ये दे-दे निगाहों को मेरी
कहीं दूर से मैं तुझे देख लूँगा
तुझे देख लूँगा, तुझे देख लूँगा (तुझे देख लूँगा)
ज़रा तो सुकूँ दे बेचैन दिल को
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको
जुदा होके तुझसे मैं ऐसे जियूँगी
हों पलकों में आँसू, मगर मैं हँसूँगी
करूँ क्या? मुक़द्दर है मुझसे ख़फ़ा सा
भले नाम दे-दे तू मुझे बेवफ़ा का
ये इल्ज़ाम भी है मंज़ूर मुझको
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको
♪
ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको