00:00
03:46
नज़रें चुरा के मुझसे जा तो रहे हो
पर आईने से कैसे नज़रें चुराओगे?
ज़िंदा रहूँगा मैं एहसास में हर-दम
दावा है मेरा, तुम ना मुझे भूल पाओगे
जब ज़िक्र होगा इश्क़ का तो रो ही पड़ोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजिएगा, एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजिएगा, एक रोज़ करोगे
♪
मेरी मोहब्बतों की दोगे मिसाल तुम
फ़ुर्सत में करोगे ख़ुद ही से १०० सवाल तुम
तन्हा बना के मुझको महफ़िल सजाओगे
देकर के अश्क मुझको, कैसे मुस्कुराओगे?
तुम अपनी संदली का हरज़ाना भरोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजिएगा, एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजिएगा, एक रोज़ करोगे
♪
तेरे बाद तेरी याद को भुला ना सकूँगा
अब और किसी से ये दिल लगा ना सकूँगा
तू आए या ना आए, इंतज़ार रहेगा
तुझ से ही प्यार था, तुझी से प्यार रहेगा
मेरे बग़ैर तुम भी, यार, तन्हा रहोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजिएगा, एक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे, अफ़सोस करोगे
लिख के लीजिएगा, एक रोज़ करोगे