00:00
02:37
अब जाने हम ये प्यार क्या है
दर्दे जिगर मुश्किल बड़ा है
सुनता नही केह्नना कोई भी
दिल बेख़बर ज़िद पे अड़ा है
समझाऊ कैसे इसे जानेजाँ
तेरी याद मे पागल पल पल रोता है
बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है
अकसर तन्हाई मे तुझे पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हर आयना टूटा लगे है
सच भी हूमे जुटा लगे है
जाने कहाँ हम आ गये है
सारा जहाँ रूठा लागे है
क्या दर्द दिल ने दिया क्या कहे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे