00:00
03:38
मेरे-तुम्हारे ख़्वाब वो सारे
देखे थे जो, सच होंगे यहीं
"होंगे जुदा ना," तुमने कहा था
आएगा पल ये सोचा नहीं
ये भी कहा था तुमने मुझे
"मैं दूर ना जाऊँगा"
दिल को मेरे ना समझ आया
तेरा बिन बोले चले जाना
कभी तुम्हें याद मेरी आए
राह से मेरी गुज़र जाना
♪
तुम अगर मनाओगे तो मान जाऊँगी
मैं तेरे बुलाने पे लौट आऊँगी
हर सफ़र में साथ तेरा मैं यूँ ही निभाऊँगी
कभी तुम्हें याद मेरी आए
पलकों को अपनी उठा लेना
साफ़ दिखूँगी मैं तुमको वहीं
जो ना दिखूँ तो बता देना
कभी मुझे देर जो हो जाए
वक़्त को थोड़ा बचा लेना
फिर से मिलूँगी मैं तुमको वहीं
जो ना मिलूँ तो सज़ा देना