00:00
02:24
Shall I should drop it lower man
♪
देखा जो baby तेरा नखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले)
नखरा लगे है total वखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले)
मुझको लुभाती है जवानियाँ
मस्ती लुटाती ज़िंदगानियाँ
माने ना कहना मेरा दिल चाहे बस तेरा बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
Everybody
जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
ना हो तऱाना दिल झूम-झूम के हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
Bang up
♪
तेरी नीली-नीली आँखें करती हैं मुझे इशारे (ओले-ओले, ओले-ओले)
तेरी नीली-नीली आँखें करती हैं मुझे इशारे
Check out तुझे कर दे हैं ये कब के लड़के सारे
जिद्दी है दिल ये मेरा
तूझे पा के ही रहेगा
बस छोड़ के सारे hang-up
मेरी बातों में तू आ रे
ऐसे करूँ मैं मनमानियाँ
अच्छी लगे मेरी शैतानियाँ
देखा तूझे तो चलती साँसे मेरी हौले-हौले
ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
Everybody
जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
Swag वही पुराना
फिर से दिल दीवाना बोले
ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
Bang up