background cover of music playing
Chahunga Main Tujhe Hardum - Satyajeet Jena

Chahunga Main Tujhe Hardum

Satyajeet Jena

00:00

04:20

Similar recommendations

Lyric

चाहूँगा मैं तुझे हरदम, तू मेरी ज़िंदगी

माँगूँ रब से तेरी ख़ुशियाँ, ये मेरी बंदगी

चाहूँगा मैं तुझे हरदम, तू मेरी ज़िंदगी

माँगूँ रब से तेरी ख़ुशियाँ, ये मेरी बंदगी

जुनूँ मेरा तुझे पाना

संग जीना, संग मरना

यही है दिल्लगी

ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम-जनम

ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम-जनम

तुम्हें देखे बिना सारा जग सूना

मुमकिन नहीं है तेरे बिना जीना

सोचता हूँ पल-पल तेरी ही बातें

ना कटे ये दिन मेरा, ना कटें ये रातें

जुनूँ मेरा तुझे पाना

संग जीना, संग मरना

यही है दिल्लगी

ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम-जनम

मेरे सनम, मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम-जनम

मुझको पता है मुश्किल है मिलना

दुश्मन बनेगा सारा ज़माना

तुम साथ दो अगर, फ़िकर किस बात का?

तुम पास हो अगर, मुझे डर है किसका?

जुनूँ मेरा तुझे पाना

संग जीना, संग मरना

यही है दिल्लगी

ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम-जनम

ओ, मेरे सनम, मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम-जनम

- It's already the end -