00:00
03:50
अभी-अभी मिले हो जी, पहली मुलाक़ात है
हम तो कैसे करें यक़ीं? अभी तो शुरुआत है
नशा है शराब का, ये आदत ख़राब है
वादे जो भी कर रहे हो, सारे भूल जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम, कल किसी के हो जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम, कल किसी के हो जाओगे
♪
रोज़ रात को तुम्हें एक नया फूल चाहिए
ऐसा तुम्हें करना हो तो हमें भूल जाइए
रोज़ रात को तुम्हें एक नया फूल चाहिए
ऐसा तुम्हें करना हो तो हमें भूल जाइए
हम ने जो भुलाया तुम्हें, बड़ा पछताओगे
तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम, कल किसी के हो जाओगे
♪
दिल नहीं तुम देखते हो, पैसा-पैसा करते हो
हम पे मरना भूल गए, पैसे पे तुम मरते हो
दिल नहीं तुम देखते हो, पैसा-पैसा करते हो
हम पे मरना भूल गए, पैसे पे तुम मरते हो
दौलत का करना है क्या? कब्र में ले जाओगे?
तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम, कल किसी के हो जाओगे
♪
पैसा, नशा, हुस्न, दग़ा, ऐब कितने सारे हैं
दिल तुम ने तोड़े, कितने दिल पे तीर मारे हैं?
पैसा, नशा, हुस्न, दग़ा, ऐब कितने सारे हैं
दिल तुम ने तोड़े, कितने दिल पे तीर मारे हैं?
सब को चोट देते हो, ख़ुद भी चोट खाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम, कल किसी के हो जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम, कल किसी के हो जाओगे